India vs Australia: 1st ODI: Pat Cummins takes wrong DRS against Shikhar Dhawan | वनइंडिया हिंदी

2020-01-14 50

Australian Pacer Pat Cummins was over excited against Shikhar Dhawan and lost review in first powerplay. A Fuller length ball hit on the pads of Shikhar Dhawan and cummins appeal for an LBW. The umpire was not convinced and Australia took review. The replay showed it was pitching outside the leg stump. Australia lost their review in the 6th over itself.

पैट कमिंस की एक गलती ऑस्ट्रेलिया को भारी पड़ सकता है. ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती ओवरों में ही रिव्यू गंवा दिया. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच कमिंस की बातों में आकर अपना रिव्यू खराब कर लिया. भारतीय पारी के छठें ओवर में पैट कमिंस गेंदबाजी कर रहे थे. ओवर की पांचवीं गेंद कमिंस ने एक शॉर्ट लेंथ की फेंकी. जिसे धवन साइड से फ्लिक करना चाहते थे. लेकिन, चूके और गेंद सीधे पैड पर जाकर लगी. इसके बाद पैट कमिंस ने जोरदार अपील की. अंपायर ने सीधे तौर पर नकार दिया. कमिंस को लगा कि गेंद सीधे लेग स्टम्प को हिट कर रही है.

#PatCummins #ShikharDhawan #INDvsAUS